(521) विदूषक को देखकर दर्शकों ने .... किया।
(A)परिहास
(B)हास
(C)अतिहास
(D)अट्टहास
Answer- (D)
(522) प्रेमचन्द्र ने अपनी कहानियों द्वारा साहित्य में....पैदा कर दी।
(A)कान्ति
(B)क्रान्ति
(C)तरणी
(D)भुक्ता
Answer- (C)
(523)अतिशय ..... के क्षणों में आँसू अनायास टपक पड़ते हैं।
(A)रहस्य
(B)हर्ष
(C)उत्कर्ष
(D)संघर्ष
Answer- (B)
(524) यदि हमें आगे बढ़ना है, तो उसके लिए .... तो करने ही पड़ेंगे।
(A)प्रयास
(B)चक्कर
(C)कार्य
(D)अनुभव
Answer- (A)
(525) सरकार द्वारा नियुक्त जाँच समिति ने अपना .... जो व्यक्तियों के साक्ष्य और विस्तृत प्रश्नावली पर आधारित सर्वेक्षण है, आज प्रस्तुत कर दिया है।
(A)प्रतिवेदन
(B)अंकेक्षण
(C)परिवाद
(D)आकलन
Answer- (A)
(526) कैसी ....है कि निर्धन और धनी, निर्बल और सबल, युवक और वृद्ध सभी वर्तमान से असंतुष्ट है।
(A)दुविधा
(B)विपत्ति
(C)वेदना
(D)विडम्बना
Answer- (D)
(527) लम्बे समय से लम्बित पड़े मुकदमों को .... के लिए न्यायपालिका को विशेष प्रयत्न करना चाहिए।
(A)निपटाने
(B)निभाने
(C)पूरा करने
(D)सुलझाने
Answer- (A)
(528) जैसे-जैसे अंधेरा.....हमें आगे बढ़ने में कठिनाई होने लगी।
(A)निकलता गया
(B)चढ़ता गया
(C)फैलता गया
(D)आता गया
Answer- (C)
(529) अतः नम्र .... है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश प्रदान किया जाए।
(A)निवेदन
(B)आवेदन
(C)आग्रह
(D)विनय
Answer- (A)
(530) बड़े उद्देश्यों में सफलता.... हमें छोटे स्वार्थों को छोड़ना पड़ता है।
(A)हेतु
(B)कारण
(C)लिए
(D)खातिर
Answer- (A)